मूंगफली और गुड़ के लड्डू ---

Displaying IMG-20150902-WA0003.jpgमूंगफली और गुड़ के लड्डू ---  मूंगफली या सींगदाना और गुड़ के लड्डू लो कैलोरी भी होते हैं साथ में खाने में स्वादिष्ट भी लगते हैं इसके अलावा सर्दी में ये लड्डू खाने से शरीर गर्म भी रहता है।  इन्हें बनाने में भी ज्यादा वक्त और मेहनत नही लगती तो आइये बनाते हैं मूंगफली और गुड़ के लड्डू।
सामग्री --- १ कप भुनी हुई मूंगफली और ज्यादा मीठा खाना है तो १ कप गुड़ को कद्दू कस कर लें, कम मीठा खाना है तो गुड़ की मात्रा स्वादनुसार कम कर लें

Displaying IMG-20150902-WA0004.jpg
भुनी हुई मूंगफली मिल जाये तो ठीक हैं नही तो कच्ची मूंगफली को कढ़ाही में भून ले और ठंडी होने पर हाथ से रगड़ कर उसका छिलका उतार लें और फिर ग्राइण्डर में पीस लें और उसमें अच्छे से गुड़ मिला लें और फिर मनचाहे आकार के लड्डू बनाते जायें।  बस हो गये    तैयार मूंगफली और गुड़ के लड्डू। 





Comments