सामग्री --- १ कप भुनी हुई मूंगफली और ज्यादा मीठा खाना है तो १ कप गुड़ को कद्दू कस कर लें, कम मीठा खाना है तो गुड़ की मात्रा स्वादनुसार कम कर लें।
भुनी हुई मूंगफली मिल जाये तो ठीक हैं नही तो कच्ची मूंगफली को कढ़ाही में भून ले और ठंडी होने पर हाथ से रगड़ कर उसका छिलका उतार लें और फिर ग्राइण्डर में पीस लें और उसमें अच्छे से गुड़ मिला लें और फिर मनचाहे आकार के लड्डू बनाते जायें। बस हो गये तैयार मूंगफली और गुड़ के लड्डू।
Comments
Post a Comment