
भिंडी की सब्जी सभी को बहुत पसंद आती है. लेकिन रोज़ रोज़ गोल कटी हुई भिंडी खाते - कहते बोरियत भी होने लगती है। ऐसे में अगर भिंडी मसाला बनाई जाते तो फिर लोग उँगलियाँ चाटते रह जायेंगे। इसे बनाने में ज्यादा कुछ सामग्री नहीं चाहिए बस रसोई में जो मसालें हो वो ही काफी है। भिंडी मसाला बनाने की विधि -- सबसे पहले भिंडी को धोलें और अपने मनचाहे आकार में काट लें।
Comments
Post a Comment